939 जिला पंचायत में 197 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे

panchayt chunav mikeपूरनपुर (पीलीभीत)। जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव चिन्ह मिलते ही चुनाव में तेजी आ गई है। उम्मीदवार अपने चुनाव चिन्ह का प्रचार कर जनता से लुभावने वादे कर वोट मांग रहें है, जिसके चलते क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। एशिया की सबसे बड़ी विकास खण्ड में अखिरी चरण 29 अक्टूबर को जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा क्षेत्र पंचायत की 24 सीटों के लिए 939 उम्मीदवार मैदान में जबकि 16 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये है। इसी प्रकार विकास खण्ड के अन्तर्गत जिला पंचायत के 11 वार्डो के लिए कुल 197 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन कराये गये है। उक्त सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित कर दिये गये हैै। और सभी प्रत्याशी अपने अपने वार्डो में चुनाव चिन्ह को बताते हुये मतदाताओं से सम्पर्क कर वोट मांग रहे है। जिसके चलते चुनाव दिलचस्प व टक्कर का होता जा रहा है। जिला पंचायत का वार्ड नं-06 हरिजन महिला के लिए आरक्षित होने व जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट महिला हरिजन होने के कारण वार्ड नं-06 का चुनाव कमी जोरदार होता जा रहा है। वार्ड नं0-6 में सपा विधायक पीतमराम की पुत्रवधु आरती देवी सपा नगर अध्यक्ष महेश आजाद की पत्नी कानती आजाद व वर्तमान ब्लाक प्रमुख ममता भारती पत्नी अजय भारती के साथ ही वसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुनेन्द्र पाल सागर की पत्नी माया देवी के अलावा अनेकों दिग्गज चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है। तो वार्ड नं0-11 में सपा युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीन चौहान बाबू प्रदेश के राज्यमंत्री हाजी रियाज अहमद के भाई जहांगीर सपा के तौफीक कादरी, कांग्रेस के इजहार खां, अकरम अंसारी , रईस अहमद सहित लगभग 20 से अधिक उम्मीदवार वार्ड नं-11 से अपना भाग्य आजमा रहे है। वही वार्ड नं0-05 से प्रदेश के राज्यमंत्री के भाई फरियाद सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र कैलाश यादव सहित अनेकों सदस्य पदो ंके लिए हर एक वार्ड से सपा के लोग अधिक संख्या में चुनाव लड़ रहे है जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं के सामने एक चुनौती खड़ी हो रही है। विकास खण्ड के वार्ड नं0-06, 05, व 11 में चुनाव दिलचस्प व घमासान होता दिख रहा है। अब मतदाताओं को फैसला करना है कि किसको जिताकर जिला पंचायत सदस्य की कुर्सी सौंपी जाये यह आने वाला समय ही बतायेगा।