टूरिज्म लवर्स को लुभा रहा है इंडिया ट्रेवल मार्ट

india-travel-mart-लखनऊ। राजधानी में चल रहे इंडिया टे्रवल मार्ट में आजकल पर्यटन प्रेमियों का जमावाड़ा लगा है। देश के 11 राज्यों से आये ट्रेवल एजेंट पर्यटन में दिलचस्पी रखने वालों को अपने-अपने राज्यों के पर्यटन स्थलों, होटलों और विशेष इमारतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 16 अक्टूबर से शुरू हुआ ट्रेवल मार्ट 18 अक्टूबर तक चलेगा। आज इस मार्ट का अंतिम दिन है। इस ट्रेवल मार्ट में यूपी का पर्यटन विभाग आयोजनकर्ता है। इस मार्ट में जिन राज्यों ने हिस्सा लिया है उनमें जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, आन्ध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल, महाराष्टï्र, चंडीगढ़ आदि राज्य हैं जोकि अपना सहयोग दे रहे हैं। आईटीएम के निदेशक अजय गुप्ता के अनुसार पर्यटकों को एक छत के नीचे बड़े पैमाने पर लुभावने पैकेज दिये जा रहे हैं साथ ही इस मार्ट में आने वाले लोगों को भारत में घूमने के लिए तमाम जानकारियां व सुविधाएं दी जा रही हैं। श्री गुप्ता के अनुसार इसमें पर्यटन प्रेमियों को ट्रेवल एजेंट सीधे सम्पर्क कर बुकिंग भी कर रहे हैं। इस बारे में आये हुए कुछ लोगों से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से काफी लाभ मिलता है और एक ही जगह पर कई राज्यों के बारे में पर्यटन स्थलों की जानकारी भी मिल जाती है। मार्ट में आयीं साधना ने बताया कि वह कॉलेज स्टूडेंट और वह दोस्तों के साथ आने वाले अवकाश में घूमने का प्लान कर रही है इसलिए वह आयी है। यहां पर कई राज्यों के बारे में जानकारी मिल रही है जोकि काफी मजेदार है।