आस्ट्रेलिया में ज्यादातर ने नई सरकार का समर्थन किया

Australia

मेलबोर्न। आस्ट्रेलिया में कराए गए एक नए सर्वेक्षण के अनुसार, अधिकतर मतदाताओं ने नए प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के नेतृत्व में नयी गठबंधन सरकार का समर्थन किया है। फैयरफैक्स-ईपसोस के एक नए ओपिनियन पोल के अनुसार, लेबर पार्टी के मतदाताओं का प्रतिशत घटकर 30 हो गया है वहीं गठबंधन समर्थकों की संख्या बढ़कर 45 प्रतिशत हो गयी है। सर्वेक्षण में शामिल करीब 68 प्रतिशत लोगों ने टर्नबुल के प्रदर्शन को अच्छा माना। हालांकि 17 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह टर्नबुल के प्रदर्शन से निराश हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार दो महीना पहले गठबंधन के पक्ष में 38 प्रतिशत लोग थे जबकि 36 प्रतिशत लेबर के पक्ष में थे। टोनी एबॅट को पद से हटाने के बाद टर्नबुल सत्ता में आए। उनके सत्ता में आने के बाद यह पहला सर्वेक्षण है। सर्वेक्षण में 1403 लोगों को शामिल किया गया। यह सर्वेक्षण गुरुवार की रात से शनिवार की रात के बीच कराया गया।