पटना। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बिहार चुनाव की समीक्षा करते हुए कहा है कि ट्रेड व बैंक के रुपयों को अगर लीगल दस्तावेज मौजूद हो तो जब्त न करें। राजनीतिक दलों ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को ज्ञापन सौंपा है। दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए आयोग की टीम से रविवार को एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान में राजनीतिक दलों नुमाइंदे मिले।भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह जिले नालंदा में निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। चहेते नौकरशाही का दुरूपयोग कर स्वतंत्र मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने में जुटे हैं। आयोग नालंदा जिले में स्पेशल ऑब्जर्वर तैनात करें। नीतीश के इशारे पर जिलों के डीएम प्रधानमंत्री की चुनावी सभाओं की अनुमति देने में अडंग़ा लगा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जैदी को अपना ज्ञापन सौंपा है।
भाजपा के मुताबिक पहले कैमूर के डीएम ने वहां प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में अड़ंगा लगाया और अब बक्सर के डीएम भी ऐसा ही कर रहे हैं।भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री अपने प्रभाव वाले अधिकारियों का इस चुनाव में गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने नालंदा में एक विशेष पर्यवेक्षक की तैनाती की भी मांग की है, ताकि वहां चुनावी धांधली को रोका जा सके।भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त से यह भी शिकायत की है कि मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती में भी भेदभाव किया जा रहा है। पिछले दो चरणों के मतदान में कई बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती नहीं की गई।जिला प्रशासन मतदाताओं में विश्वास पैदा करने के लिए अद्र्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च भी नहीं करवा रहा है। भाजपा ने आयोग को ऐसे बूथों का विवरण भी सौंपा है, जहां मतदान के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं की गई थी।