नमो के ट्रॉमा सेंटर में नहीं है पब्लिक टॉयलेट

trama varanasi

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू के स्थापना स्थल पर करोड़ों रुपए की लागत से बने ट्रॉमा सेंटर में एक भी पब्लिक टॉयलेट नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन 16 जुलाई को करेंगे। 28 एकड़ में बने इस अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर में सभी सुविधाएं लैस हैं। वहीं, अधिकारियों के मुताबिक सेंटर के पास किए गए नक्शे में कहीं भी पब्लिक टॉयलेट का जिक्र ही नहीं था। फिलहाल अब आनन-फानन में इसके लिए एक अलग से भवन बनाया जा रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है स्वच्छता अभियान। इस अभियान के संदर्भ में मोदी वाराणसी का दौरा भी पहले कर चुके हैं। वहीं शायद उन्हें यह नहीं पता होगा कि 16 जुलाई को वे जिस अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने जा रहे हैं उसमें एक भी पब्लिक टॉयलेट नहीं है। इस वजह से मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार ट्रॉमा सेंटर परिसर में खुले स्थान का प्रयोग कर रहे हैं। ट्रॉमा सेंटर के ओएसडी डा. आनंद कुमार बताते हैं कि ट्रॉमा के नक्शे में कहीं भी पब्लिक टॉयलेट का जिक्र नहीं था। 2008 में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि जब सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हुआ तब वे यहां नहीं थे। डॉ. आनंद ने एक साल पहले ही यहां ओएसडी का पद संभाला है। वहींए अब कुलपति के आदेश पर पब्लिक टॉयलेट के लिए एक अलग भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।