यूपी में त्योहारों पर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश

alok ranjanलखनऊ। यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी पर्वों विजयदशमी, मुहर्रम एवं दीपावली त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये स्थानीय स्तर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराना होगा कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाये। उन्होंने कहा कि यदि कोई अप्रिय घटना घटित हुई, तो सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उच्च न्यायालय द्वारा मूर्ति विसर्जन के सम्बन्ध में पारित आदेशों का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करायें। उन्होंने जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि वे मूर्ति विसर्जन स्थलों तथा विसर्जन जुलूस एवं मुहर्रम में ताजिया निकलने वाले सड़क मार्ग का निरीक्षण स्वयं कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि विद्युत व जल आपूर्ति एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जिलाधिकारियों के सुझाव के अनुसार उनके जनपदों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करायी जाये।