वाट्सअप फोटो पोस्ट को लेकर बवाल, आरोपी गिरफ्तार

फैजाबाद। वाट्सअप पर धार्मिक भावना को आहत करने वाली फोटो पोस्ट करने पर एक सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी की और उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन करने वालों द्वारा तहरीर दिये जाने के बाद पुलिस बल ने वाट्सअप पर फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी युवक को रात में ही उसके घर में दबिश डालकर गिरफ्तार कर लिया।
चौक मस्जिद में शाम की नमाज के बाद एकत्र नमाजियों ने नारेबाजी और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वाट्स अप पर जो फोटो पोस्ट की गयी है उससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। प्रदर्शनकारी वाट्सअप पर फोटो पोस्ट करने वाले की गिरफ्तारी और उसे जेल भेजने की मांग कर रहे थे। मौके की नजाकत समझ बड़ी संख्या में पुलिस बल और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा था इसी बींच रोड जाम कर दिया गया तथा पुलिस बल पर पथराव किया गया। पथराव के बाद पुलिस बल ने लाठी भांजना शुरू किया तो भीड़ तितर बितर हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गये उन्होंने कहा कि आप तहरीर दीजिए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर सम्बन्धित मोबाइल का नम्बर सर्विलांस को सौंपा गया सर्विलासं विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मोबाइल का लोकेशन खोज निकाला। लोकेशन का पता चलते ही पुलिस मोहल्ला बल्लाहाता स्थित मकान न. 452 को चारो तरफ से घेर लिया आरोपी अर्जुन चौरसिया पुत्र देवी प्रसाद चौरसिया वैष्णो माता दर्शन करने के लिए जाने वाला था और सामानों की पैकिंग कर रहा था। पुलिस ने अर्जुन चौरसिया को हिरासत में लेते हुए सम्बन्धित मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली नगर में मु.अ.स. 466ध्15 आईपीसी की धारा 295 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि अर्जुन चौरसिया ने वाट्सअप पर जो फोटो पोस्ट किया था उसमें मक्का मदीना के चित्र के ऊपर भगवान श्रीराम का चित्र पेस्ट किया था। वैसे अर्जुन का कहना है कि उसने यह फोटो फेसबुक से लोड की थी।