भैंस व्यापारी लूट काण्ड का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 4 फरार

फैजाबाद। झझरिया पुल के समीप भैंस व्यापारियों से दुस्साहसिक ढंग से लगभग ढ़ाई लाख रूपये की हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। लूट काण्ड में शामिल पांच लुटेरों को जहां गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं फरार 4 अन्य की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 7 जून को सीतापुर व हरदोई से आये पशु व्यापारी जब फैजाबाद रेलवे स्टेशन से टैम्पो से पशुहाट जुबेरगंज भैंस खरीदने जा रहे थे मार्ग में झझरिया पुल के समीप सुबह करीब साढ़े 4 बजे दो मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर टैम्पो रोंका तथा फायरिंग करते हुए व्यापारियों के साथ लूटपाट की। इस सम्बन्ध में पशु व्यापारियों ने थाना कैंट में मु.अ.स. 181ध्15 आईपीसी की धारा 394 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस व स्वाट टीम को लूटकाण्ड का पर्दाफाश करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। 27 जून को सांय 4 बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर शहीद बाबा मजार के पास ताजपुर कोडरा मार्ग पर घेराबन्दी करके पांच लुटेरों को धर दबोचा गया। लुटेरों के पास से तीन मोटर साइकिल एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर, लूट के 80 हजार रूपये और मोबाइल बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़े गये लुटेरो नन्हें यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी रामघाट अहिराना अयोध्या, राहुल पाण्डेय पुत्र सुरेश कुमार पाण्डेय निवासी प्रहलाद घाट अयोध्या, सुरेश कुमार दूबे पुत्र शिव कुमार दूबे निवासी परानापुर थाना रौनाही, महेन्द्र वर्मा पुत्र अमरनाथ वर्मा निवासी दिगम्बरपुर थाना रौनाही और अमृतलाल वर्मा पुत्र जयराम वर्मा निवासी दिगम्बरपुर थाना रौनाही हैं। कड़ी पूंछताछ के बाद पकड़े गये लुटेरों ने अपने अन्य साथियों के बारे में बताया है। फरार लुटेरों में थाना रौनाही क्षेत्र के अनिल वर्मा पुत्र रामभवन वर्मा निवासी चिरौंधपुर, कमलेश वर्मा पुत्र फतेहबहादुर वर्मा निवासी दिगम्बरपुर, धु्रव वर्मा पुत्र राम उजागर वर्मा निवासी दिगम्बरपुर, जितेन्द्र वर्मा पुत्र अमरनाथ वर्मा निवासी दिगम्बरपुर हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पूंछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि लूटपाट करने के लिए जितेन्द्र वर्मा व धु्रव वर्मा ने एक सप्ताह पूर्व प्लान बनाया था। 7 जून को रात्रि लगभग 2 बजे जितेन्द्र व धु्रव ने फोन पर बात करके सभी को फैजाबाद पब्लिक स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर इक्ऋा होने के लिए कहा वहां सभी एकत्र हुए। अमृतलाल वर्मा व इसका साथ रेलवे स्टेशन पर टैम्पो और उसपर सवार व्यापारियों की रैंकी की और टैम्पो के पीछे-पीछे अपनी बाइक हीरोहोण्डा स्प्लेंडर से फैजाबाद पब्लिक स्कूल के पास पहले से मौजूद जितेन्द्र वर्मा, धु्रव वर्मा, अनिल वर्मा, नन्हें यादव, राहुल पाण्डेय, सुरेश दूबे, कमलेश वर्मा को इशारा करके अमृतलाल अपने साथी को वहीं छोड़कर शेष सभी के साथ झंझरिया पुलिस के पास टैम्पो को जबरन रोंकवा लिया और व्यापारियों के ऊपर फायरिंग करके नकदी लूट ली। उन्होंने बताया कि नन्हें यादव के पास से 20 हजार रूपया एक तमंचा 12 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल फोन, राहुल पाण्डेय के पास से 20 हजार रूपये दो मोबाइल फोन पल्सर मोटर साइकिल नम्बर यूपी 32 डीवाई 4638, सुरेश दूबे के पास से 20 हजार रूपया, महेन्द्र वर्मा के पास से एक मोबाइल लूट की और डिस्कवर बाइक नम्बर यूपी 42 आर 4822 और अमृतलाल वर्मा के पास से 20 हजार रूपया एक मोबाइल स्प्लेण्डर बाइक नम्बर यूपी 42 के 5809 बरामद हुआ। थाना कैंट में सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत उन्हें न्यायालय रवाना किया गया है। एसएसपी ने लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रूपया नकद पुरस्कार देने की घोषणा किया है।