मीडिया पर हमले से भड़के पत्रकार

logo
लखनऊ। अपहरण, फिरौती वसूली, लूट और अब एक संदेहास्पद दुर्घटना करने के आरोपी अमनमणि त्रिपाठी द्वारा राजधानी में फोटो खींचने के दौरान मीडिया पर किए गए हमले को गंभीर बताते हुए उत्तर प्रदेश राज्य मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति ने उक्त प्रकरण में तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने हमले में शामिल अमनमणि के गुंडे दोस्तों की भी गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा है कि पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं पर अपराधियों पर कोई कारवाई न होनो के चलते उनके हौसले बुलंद हैं। तिवारी ने कहा कि अमनमणि और उनके साथियों ने न केवल पत्रकारों को मारा-पीटा बल्कि उनके कैमरे भी तोड़ डाले। सरकार से इस मामले में कड़ी कारवाई की मांग करते हुए हेमंत तिवारी व समिति के सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने कैमरों की क्षति का मुआवजा देने की मांग की है।