वल्र्ड बैंक द्वारा संचालित योजनाएं तय समय में हो पूरी: मुख्य सचिव

alok ranjan 20 oct

लखनऊ। यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिया हैं कि वल्र्ड बैंक के सहयोग से प्रदेश में संचालित परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाते हुए उसे निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायी जाय। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों से सम्पर्क कर स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान तथा भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही नियमानुसार प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाये। साथ ही सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव स्वयं विश्व बैंक से सहायतित परियोजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा कर प्रगति से अवगत करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आगामी माह जनवरी में परियोजनाओं को तकनीकी विकास हेतु एक सेमिनार एवं वर्कशाप का आयोजन कराया जाये, जिसमें विश्व बैंक के कण्ट्री डायरेक्टर को भी आमंत्रित करने के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के तकनीकी छात्रों को आमंत्रित किया जाये।