नेताजी की मर्डर मिस्ट्री पर रूसी मदद मांगेगा भारत

Sushma-Swarajनई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को अपने रूसी समकक्ष से नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी फाइलों के लिए मदद मांगी है। वहीं, रूस ने भी भरोसा दिलाया है कि वह जरूर मदद करेगा। सुषमा स्वराज इन दिनों रूस के दौरे पर हैं। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात में उन्होंने भारत की मांग रखी। सुषमा ने यहां वित्त मंत्री और रूसी विचारकों के पैनल से भी मुलाकात की। दोनों देशों ने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक दौर की साझेदारी के जरिये नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। रूसी खुफिया एजेंसियों के पास नेताजी से जुड़ी अहम जानकारियां हैं। बीते दिनों बोस के परिजनों ने पीएम मोदी से मिलकर रूस और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों के पास रखी फाइलें सार्वजनिक करने की गुजारिश की थी।
पीएम मोदी ने बीते दिनों ऐलान किया था कि केंद्र सरकार नेताजी से जुड़ी फाइलें 23 जनवरी को सार्वजनिक करेगी। इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार उनसे जुड़ी 64 फाइलें सार्वजनिक कर चुकी है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के भतीजे चंद्रा बोस ने यह खबर सुनकर पीएम मोदी की प्रशंसा की और कहा कि नरेंद्र मोदी जब ठान लेते हैं तो उस पर तुरंत कार्रवाई भी करते हैं।