स्नैपडील के ऑर्डर में 10 गुना का इजाफा

snapdeal-बिजनेस डेस्क। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने ऑर्डर में 10 गुना इजाफा दर्ज किया है। छोटे शहरों ने इस बिक्री में करीब 60 फीसदी का योगदान किया। इस अवधि में स्नैपडील ने 50 लाख से ज्यादा नए डाउनलोड दर्ज किए। स्मार्टफोन की बढ़ती बिक्री ने स्नैपडील को इस साल बेहतर आंकड़े पेश करने में मदद की। तनेजा ने कहा, 12 अक्टूबर को हमने सामान्य कारोबार के मुकाबले 17 गुना दर्ज किया। पिछले हफ्ते सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री हुई। स्नैपडील ने 28 सितंबर से दीवाली सेल शुरू किया है, जो दीवाली तक चलेगा। कंपनी दीवाली तक हर सोमवार को खास श्रेणी में बिक्री कर रही है। कंपनी ने अब तक इस सेल में करीब 60 लाख ऑर्डर पूरे किए, जहां सबसे ज्यादा योगदान इलेक्ट्रॉनिक सामान का रहा। हालांकि दिल्ली की ऑनलाइन कंपनी ने इस अवधि में मोबाइल ट्रैफिक में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की, जिसमें मोबाइल वेबसाइट व ऐप दोनों शामिल हैं। पिछले साल दीवाली सेल के दौरान कंपनी ने 70 फीसदी ट्रैफिक मोबाइल के जरिए हासिल किया था, जो इस साल 60 फीसदी रहा। भारत में 40 फीसदी खुदरा बिक्री त्योहारी सीजन में होती है, जो दीवाली से शुरू होकर क्रिसमस तक चलती है। यह अवधि अगले साल की बिक्री के लिए नया आधार तय करती है। एक जानकार ने कहा, हर साल दीवाली में ट्रैफिक मेंकुछ हजार की बढ़ोतरी होती है। दिलचस्प यह है कि दीवाली के बाद यह ट्रैफिक विगत की दर से आगे नहीं बढ़ता और इस तरह से यह अगले साल का आधार बन जाता है। इसके अतिरिक्त बेंगलूरु शहर मांग के लिहाज से स्नैपडील के लिए एक बड़े शहर के तौर पर उभरा है, जहां दक्षिण भारत के ट्रैफिक में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। पिछले साल यह शहर ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए मांग के लिहाज से तीसरे स्थान पर रहा था।
एजेंसियंा