माया बोलीं: दलितों को मिले उचित मुआवजा और सुरक्षा

mayawatiलखनऊ। बीएसपी प्रमुख मायावती ने फरीदाबाद में दलित परिवार के जिन्दा जलाने की तीव्र निन्दा व आलोचना की है। इसके साथ ही, इन्होंने इस घटना के मुख्य आरोपियों के खिलाफ समय से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की भी वहां की हरियाणा भाजपा सरकार से पुरजोर मांग की है इसके अलावा इन्होंने वहां की सरकार से पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ उन्हें पूर्णरूप से सुरक्षा देने की भी मांग की है, और यदि ऐसा नहीं किया गया तो फिर बीएसपी को वहां मजबूरी में हरियाणा की भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र व अधिकांश राज्यों की सरकारों द्वारा जातिवादी मानसिकता के तहत् चलकर हर मामले में व हर स्तर पर भेदभाव व पक्षपात एवं उत्पीडऩ किया जा रहा है। और अब तो इनके आरक्षण तक को भी खत्म करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, और इस समय खासतौर से वर्तमान में केन्द्र में चल रही भाजपा के नेतृत्व की सरकार व भाजपा शासित राज्यों में तो अब इन वर्गों के लोग यहां हर स्तर पर अपने आपको काफी ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जो अति गम्भीर व चिन्ता की बात है। ऐसे हालातों में इन्होंने इन सभी वर्गों के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बताये हुये रास्तों पर चलने की भी सलाह दी है।