औद्योगिक कर्मचारियों को मोदी का त्योहारी गिफ्ट: बोनस किया 7 हजार

cabinateनई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को औद्योगिक कर्मचारियों का बोनस बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति महीना कर दिया है। अब उन कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा, जिनका वेतन 21 हजार रुपये प्रति माह है, जबकि पहले यह सीमा 10 हजार रुपये थी। त्योहारो पर गिफ्ट के तौर पर मंत्रिमंडल ने बोनस भुगतान कानून, 1965 में संशोधन के लिए एक विधेयक पर विचार करने का फैसला किया है। इस प्रस्ताव के तहत बोनस प्राप्त करने के लिए वेतन सीमा मौजूदा 10,000 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 21,000 रुपये प्रति महीने किया गया है ताकि अधिक संख्या में कर्मचारी इसके पात्र बन सकें। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज भारत और मिस्र के बीच समुद्री परिवहन से संबंधित एक करार पर हस्ताक्षर किए जाने को लेकर मंजूरी दे दी है। शिपिंग के क्षेत्र में दोनों देशों के आपसी सहयोग से मिलने वाले लाभ और महत्व को देखते हुए इस समझौते पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया गया है। समझौते के जरिए दोनों देशों के बीच मर्चेंट शिपिंग और अन्य समुद्र संबंधी मामलों में सलाह ली जा सकेगी। साथ ही इस क्षेत्र में आपसी सहयोग को और मजबूत बनाया जाएगा।