अखिलेश की पेंशन पर भाजपा ने उठाये सवाल

laxmi bjpलखनऊ। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज प्रदेश सरकार द्वारा यश और पदम अलंकृत साहित्यकारों तथा कलाकारों को 50000 प्रतिमाह पेंशन दिये जाने के र्निणय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विशुद्ध रूप से कला व साहित्य सृजन में संघर्षरत कलाकारों को यह पेंशन मिले भाजपा इसका स्वागत करती है। परन्तु 368 पदों के चर्तुथ श्रेणी पदों के लिए 23 लाख लोगों के आवेदन पर यदि प्रदेश सरकार विचार करती तो उसे स्वयं ही बेरोजगार युवाओं का हालात का अनुमान हो जाता ऐसे में सुविधाजनक समृद्धि जीवन जी रहे करोड़पति लोगों को प्रतिमाह 50000 पेंशन सरकार दे भाजपा इसका विरोध करती है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. बाजपेयी ने मीडिया के माध्यम से सरकार से सवाल पूछा कि बेबर के रायपुर बूथ पर कब्जा के लिए तोताराम के सुरक्षाकर्मी को सरकार ने निलम्बित कर दिया लेकिन तोताराम के खिलाफ कार्यवाही कब ?