सऊदी के प्रिंस ने दी वुमन स्टाफ को मारने की धमकी

price majeed

लॉस एंजिलिस। सऊदी अरब के प्रिंस माजीद पर एक पुरुष साथी के साथ सेक्शुअल रिलेशन रखने का आरोप लगा है। मामला सिर्फ यही नहीं थमा। प्रिंस ने उन्हें एक पुरुष के साथ देख चुकीं तीन महिलाओं को जान से मारने की धमकी भी दी। लॉस एंजिलिस की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश दस्तावेजों से इन आरोपों का खुलासा हुआ है। बता दें कि प्रिंस मजीद सऊदी के किंग रहे अब्दुल्लाह का बेटा है। उन पर लॉस एंजिलिस के एक मेंशन में महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी का केस चल रहा है। किंग अब्दुल्ला की इसी साल जनवरी में मौत हो चुकी है। प्रिंस मजीद पर 2009 में अपने मेल स्टाफ को मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगा था।
कोर्ट में पेश दस्तावेजों के मुताबिक, महिलाओं ने कहा कि प्रिंस माजीद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुलाह अजीज अल सउद अपने पुरुष दोस्त के साथ थे। जब हमने उन्हें देखा तो उन्होंने हमें चुप रहने और उनके ऑर्डर फॉलो करने का प्रपोजल दिया। इसे ठुकराने पर हमें जान से मारने की धमकी दी। एक वुमन स्टाफ के मुताबिक मजीद ने कहा कि मैं प्रिंस हूं और मैं जो चाहूं कर सकता हूं। कल मैं तुम्हारे साथ पार्टी करूंगा तो तुम्हें भी वह सब करना होगा जो मैं चाहूंगा। नहीं तो मैं तुम्हें मार डालूंगा।
एजेंसियां