हाईस्कूल व इंटरमीडिएट नहीं पूछे जायेंगे दो साल का सिलेबस

up bordलखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही अपने क्लास नौवीं से बारहवीं तक के सिलेबस को रिवाइज करने जा रहा हैं। बोर्ड की ओर से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई के तर्ज पर अपने नौवीं से लेकर बारहवीं तक के पूरे कोर्स को डिजाइन कर रहा है। सेशन 2016-17 से यूपी बोर्ड अपने इस नए सिलेबस को पूरी तरह से लागू करने जा रही हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने बताया कि बोर्ड की ओर से हमने नौवीं से लेकर इंटरमीडिएट तक की क्लास का नया सिलेबस तैयार कर लिया है। जिसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शासन अगले वीक में इस पर गजट जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद नया सिलेबस आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेशन 2016-17 में क्लास नौंवी से बारहवीं तक इसी नए सिलेबस से पढ़ाई होगी। सचिव ने बताया कि नए सिलेबस को देश के दूसरे बोर्ड को देखकर डिजाइन किया गया है। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि नए सिलेबस में यूपी बोर्ड का अपना मूल रूप भी बरकरार रखा जाए। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बोर्ड एग्जाम में भी बदलाव हुआ है। अब स्टूडेंट्स को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के एग्जाम में दो साल का सिलेबस नहीं पूछा जाएगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में केवल एक साल का सिलेबस आएगा। यह प्रक्रिया सीबीएसई बोर्ड के आधार पर किया गया है। अभी तक यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के एग्जाम में क्लास नौवीं और इंटरमीडिएट में ग्याहरवीं क्लास का सिलेबस भी पूछा जाता था। उन्होंने बताया कि मार्च 2017 में होने वाले यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम भी इसी आधार पर होगा।