पूर्व रेलमंत्री बोले: रेलवे की कमाई आ रही गिरावट

rail logo

मुंबई। पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रेलवे की कमाई में आ रही गिरावट के खिलाफ सावधान करते हुये कहा है कि मौजूदा रेल मंत्री सुरेश प्रभु की कर्ज लेकर काम करने की नीति से भारतीय रेल कर्ज के भंवर में फंस सकती है और इसके एक और एयर इंडिया बनने का जोखिम है। रेलवे देश में नौकरी देने वाला सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि रेलवे गड्ढïे में है। रेलवे एयर इंडिया के रास्ते पर चल पड़ी है। आप एयर इंडिया के बिना शायद रह लें, पर भारतीय रेलवे के बिना आप नहीं रह सकते। त्रिवेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार रेलवे और कृषि दोनों क्षेत्रों को नजरंदाज कर रही है। ये दोनों ऐसे क्षेत्र हैं जो कि रोजगार सृजन और सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि में काफी सहायक हैं। ऐजेंसी