खंडवा जेल से भागे चार आतंकियों की तलाश कर रही है एनआईए

niaनागपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गत दिनों खंडवा की जेल से भागे चार आतंकवादियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया है। इन आतंकियों के बारे में कोई भी जानकारी मिलते ही नजदीक के पुलिस थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष में सूचना देने की अपील नागपुर शहर पुलिस विभाग के दहशतवादी विरोधी सेल ने की है। इन चारों आतंकियों का पोस्टर भी जारी किया गया है। यह चारों आतंकी देश के किसी कोने में छुपे हो सकते हैं। शहर पुलिस द्वारा इन आरोपियों के पोस्टर शहर के ऑटो, बसों, दीवारों, दार्शनिक स्थलों, बाजारों, धार्मिक स्थलों पर चिपकाए गए हैं। पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश की खंडवा जेल से आतंकी शेख मेहबूब उर्फ गुड्डू इस्माइल खान (32), अमजद रमजान खान (26) और जाकिर हुसैन उर्फ सादिक खान उर्फ विक्की डॉन उर्फ विनय कुमार बदरुल हुसैन (27) और मोहम्मद सलीक उर्फ सल्लू उर्फ यूनूसभाई (32) पिछले दिनों फरार हो गए। इन चारों आतंकियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इनके फरार होने के बाद सभी जांच एजेंसियां उनकी तलाश में जुटी हैं। ये आतंकी देश के किसी भी शहर में छुपे हो सकते हैं। इन चारों आतंकियों को एनआईए ने मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया है। इनके बारे में कोई जानकारी होने पर नागपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 0712- 2561222 व दहशत विरोधी सेल नागपुर शहर के दूरभाष क्रमांक 0712- 2566649 पर सूचित कर सकते हैं। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि चारों आतंकी नाम बदलने में माहिर हैं। वे जैसा देश वैसा भेष अपना लेते हैं। इन चारों में शेख मेहबूब, जाकिर हुसैन और मो. सलीक तो अपना नाम बदलने में काफी माहिर हैं। यह तीनों आतंकी अपने दस्तावेज भी बदलने में माहिर माने जाते हैं। पुलिस विभाग का मानना है कि यह चारों आतंकी देश के किसी शहर में छुपे हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुटी है।