गोमांस से लदी ट्रक पकड़ाई, हिंयुवा ने किया प्रदर्शन

Beefलखनऊ। मानकनगर इलाके में शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी (हिंयुवा) की टीम ने मांस से लदी एक मिनी ट्रक पकड़ी। बताया जा रहा है कि यह गौमांस है। इसके बाद वहां जुटी भीड़ ने गोहत्या के विरोध में प्रदर्शन करने के साथ चालक समेत दो लोगों की पिटाई करके उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों लोगों के साथ स्लॉटर हाउस के मालिक और खरीदार पर कार्रवाई का आदेश देकर प्रदर्शन खत्म कराया। बताया जा रहा है कि हिंयुवा की टीम ने बाराबिरवां/नहरिया चौराहा पर घेराबंदी करके उन्नाव से आ रही मांस से लदी गाड़ी पकड़ी। बताया जा रहा है कि यह गौमांस है। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने चालक मुशीर अहमद और उसके साथी रवि की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पूछताछ में पता चला कि वे उन्नाव के औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्लॉटर हाउस से गोमांस लादकर दिल्ली ले जा रहे थे। भीड़ ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना पर पहुंचे अफसरों ने पकड़े गए मुशीर और रवि के साथ जेएस इंटरनेशनल स्लॉटर हाउस के मालिक और मांस के खरीदार के खिलाफ कार्रवाई और गैंगस्टर लगाने का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया। चालक के कब्जे से जेएस इंटरनेशनल स्लॉटर की कई पर्चियां मिलीं। उसने कुबूल किया कि वह रोजाना मांस की खेप ले जाता था। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बरामद मांस के नमूने लिए और शेष मांस को मजिस्ट्रेट की अनुमति पर दफन कराया गया। नमूनों को जांच के लिए मथुरा स्थित प्रयोगशाला भेज दिया गया।