दूरदर्शन ने तोड़े रिकार्ड: सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी चैनल बना

doordarshanनई दिल्ली। सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने आज यह दावा किया है कि चैनल पर दर्शकों के खर्च किए गए समय के हिसाब से वह सामान्य मनोरंजन चैनलों से आगे सर्वाधिक देखे जाने वाले हिंदी चैनल के रूप में उभरा है। दूरदर्शन की ओर से जारी एक बयान में यह कहा गया है कि ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल बीएआरसी ने पहली बार दीर्घ प्रतीक्षित अखिल भारतीय दर्शक डेटा जारी किया है जिसमें यह ऐतिहासिक विकास हुआ है। बयान में कहा गया है कि बीएआरसी रेटिंग की जानकारी के अनुसार सप्ताह 41 में नेटवर्क के मुख्य चैनल डीडी नेशनल ने 51 मिनट का प्रति दर्शक व्यतीत औसत समय दर्ज कराया है जो हिंदी जीईसी में सर्वाधिक लोकप्रिय है। इस बयान में कहा गया है कि यह इंगित करता है कि दूसरे जीईसी की तुलना में चैनल के साथ ट्यूनिंग के बाद दर्शक बार बार दूसरे चैनलों पर जाने की जगह लंबे समय तक इसे लगातार देखना चाहते हैं। इसमें बताया गया है कि डेटा के अनुसार चैनल की सकल दर्शक संख्या सप्ताह 40 की 479.9 लाख से बढ़ कर सप्ताह 41 में 4040.5 लाख की विशाल संख्या में पहुंच गई है।बयान में बताया गया है कि चैनल की रेटिंग में भी उल्लखनीय प्रगति हुई है और डेटा की जानकारी के अनुसार सप्ताह 41 में हिंदी भाषा के रुप में यह बाजारों में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। इसमें बताया गया है कि अखिल भारतीय और सिग्नल के सभी मोड का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 15.35 करोड़ टीवी परिवारों में से 7.75 करोड़ शहरी टीवी परिवार के हैं जबकि 7.6 करोड़ ग्रामीण टीवी परिवार हैं।
एजेंसियां