कोलकाता। बिहार चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को नीतीश कुमार का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि बिहार के विकास के लिए नीतीश को एक बार फिर कमान देने की जरूरत है। ममता ने बिहार के मतदाताओं से महागठबंधन को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि नीतीश की जीत से देश का विकास होगा। सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए लोगों को महागठबंधन के उम्मीदवारों को भारी बहुमत देने की जरूरत है। गौरतलब है कि बिहार में पांच चरणों में होने वाले चुनाव में दो चरण के चुनाव खत्म हो चुके हैं। शेष तीन चरणों के लिए एनडीए और महागठबंधन के नेता धुआंधार रैलियां कर रहे हैं।