भाजपा का आरोप: सपा ने गांव-गांव फैलाया दंगा

bjpलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर हो रही साम्प्रदायिक हिंसा के लिए सपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सपा सरकार कानून -व्यवस्था के फ्रन्ट पर बुरी तरह से फेल है। सपा सरकार ने दगों को गांव-गांव पहुुॅचाया। पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश का शायद ही कोई कोना हो जहां साम्प्रदायिक ंिहंसा न हुई हो।
डा. मिश्र ने आरोप लगाया कि दंगाइयों का मनोबल इतना ऊंचा है कि उन्होंने कानपुर में दो दरोगाओं को गोली मार दी। बदायूं में बवाल, पथराव और फायरिंग में दरोगा घायल हुआ। कानपुर में डीएम, एसपी और आईजी के साथ धक्का मुक्की यह सिद्ध करती है कि पुलिस-प्रशासन और सरकार के हौसले पस्त है। प्रवक्ता डॉ मिश्र ने कहा कि पूरा प्रदेश साम्प्रदायिक हिंसा में जल रहा है और मुख्यमंत्री नीरों की तरह बंसंी बजा रहे है। पूर्वाचल से लेकर पश्चिम तक हिंसा की आग में धहक उठा हैं फतेहपुर, कन्नौज, बांदा, के बाद पुलिस प्रशासन की नासमझी से कानपुर साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। कल उन्नाव, शुक्लागंज बदायू, मुरादाबाद, बरेली, सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़, सन्तकबीरनगर, कुशीनगर, बस्ती, जौनपुर के खेतसराय में जबर्दस्त हिंसा , मारपीट आगजनी व तोडफ़ोड़ हुई।