डीटीसी की बसों में तैनात होंगे सुरक्षा गार्ड

kejriwalनई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केजरीवाल सरकार प लगातार हमले हो रहे हैं। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा का मामला दिनोंदिन गर्म हो रहा है। इसी का तोड़ निकालने के लिए केजरीवाल सरकार ने अब डीटीसी की बसों में सुरक्षा गार्ड तैनात करने का मन बनाया है।
सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 200 निजी सुरक्षा गार्डो की सेवा लेने का फैसला किया है। इन सुरक्षा गार्डो को मार्शल के तौर पर डीटीसी की बसों में तैनात किया जाएगा। डीटीसी जल्दी ही सुरक्षा एजेंसी के चयन के लिए निविदाएं जारी करेगी और एक महीने के भीतर, पहले चरण में 200 निजी सुरक्षा गार्डो को मार्शल के तौर पर तैनात किया जाएगा। सरकारी सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में करीब 2,000 होमगार्ड डीटीसी बसों में गश्त कर रहे हैं, लेकिन यह संख्या पर्याप्त नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए, बसों में प्रायोगिक तौर पर मार्शलों की तैनाती के लिए 200 निजी सुरक्षा गार्डो की सेवा लेने का फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले का अच्छा परिणाम आने पर दूसरे चरण में और अधिक सुरक्षा गार्डो की तैनाती की जाएगी। इन सुरक्षा गार्डो को अनुबंध के आधार पर तैनात किया जाएगा और वे लोग बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षा गार्डो को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे कि वे वाहनों में महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपट सकें। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वह राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बसों में मार्शल तैनात करेगी।
एजेंसियां