आम जनता की नींद हुई हराम कर रहे प्रचार वाहन

panchayt chunav mike

अमेठी। चौथे चरण के पंचायत चुनाव में प्रत्याशी कान फोड़ू लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार कर रहे हैं जिससे मतदाताओं की नींद हराम हो गयी है। रात लगभग 12 बजे तक तेज ध्वनि में बज रहे लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की दिशा में स्थानीय प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिसे लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग क्षुब्ध हैं। वहीं मानक के विपरीत प्रचार वाहन क्षेत्र में दौड़ रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ानें में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। बिना परमिट के वाहन धड़ल्ले से चौथे चरण में गांव गांव घूम रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के वार्ड सं0 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34 में चुनाव प्रत्याशी तो लड़ रहे हैं। लेकिन बिना परमिट के 4 से 10 तक वाहन धड़ल्ले से माइक लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यहीं नहीं चुनाव प्रचार प्रात: 6 बजे से शुरू हो जाता है। और देर रात में 12 बजे तक कान फोड़ू आवाज के साथ मतदाताओं की नींद हराम कर रहा है। धनबली और बाहुबली प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन की टीम इस दिशा में सजग नही दिखाई दे रही है। जिससे निष्पक्ष चुनाव सवालों के दायरे में आ रहा है।