विर्सजन को लेकर लिया तैयारियों का जायजा

durga mahisaअमेठी। डीएम एसपी ने दुर्गा प्रतिमा विर्सजन को लेकर मुसाफिरखाना के निजामुद्दीनपुर स्थित गोमती घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम जगतराज त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने निजामुद्दीनपुर स्थित गोमती घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इन्होने आगाह कराया कि प्रकाश व्यवस्था के लिए उच्च क्षमता वाला जैनेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के दौरान पूजा समित के कार्यकर्ताओं एवं रस्सा घाट पर मौजूद रहना चाहिए। जिससे जरूरत के वक्त दिक्कत न पड़े। यातायात व्यवस्था के लिए प्रयाप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात डीएम ने कही। निरीक्षण के दौरा पुलिस अधीक्षक हीरालाला, एसडी एम अशोक कुमार कनौजिया, सीओ सुमित शुक्ला, एसओ दीपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र 114 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित है। जिनका विर्सजन निजामुद्दीनपुर घाट के अलावा कोछित व भद्दौर घाट पर आगामी 27 अक्टूबर को होना है। दुर्गा प्रतिमाओं के विर्सजन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।