बिजनेस डेस्क। मारुति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने शानदार सेरेमनी में इस कार को दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर लॉन्च किया। मारुति ने इस कार की कीमत काफी एग्रेसिव रखी है। पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत करीब 5 लाख रुपये है। वहीं डीजल वेरिएंट के एंट्री मॉडल के लिए करीब 6.25 लाख रुपये देने होंगे। कंपनी ने बलेनो को सात रंगों में उतारने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि बलेनो अपने सेगमेंट में ह्युदई की आई-20 को टक्कर देगी।