पूर्व सैनिकों को दिवाली पर मिलेगा ओआरओपी का गिफ्ट

modi orop

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दे सकती हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक अगले महीने दिवाली पर सरकार वन रैंक वन पेंशन लागू कर सकती है। जानकारों का कहना है कि कई सालों से अटकी वन रैंक वन पेंशन योजना को लेकर सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच सहमति बनने के बाद अब अगले महीने दिवाली के मौके पर इसे लागू किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि वन रैंक वन पेंशन को सरकार ने जरूरी कागजी काम पूरे कर लिए हैं और बिहार चुनाव खत्म होने के बाद दिवाली के मौके पर इसे लागू किया जा सकता है। मालूम हो कि वन रैंक वन पेंशन पर पूर्व सैनिकों ने करीब डेढ़ महीने तक जंतर मंतर पर धरना दिया था तब सरकार ने उनकी मांगों के बारे में आश्वासन दिया था कि जल्द ही इसे लागू किया जायेगा। चूंकि ओआरओपी से वित्तीय व्यवस्था पर काफी असर पड़ेगा ऐसे में सरकार उसकी जुगत में लगी थी कि आखिर खजाने पर पडऩे वाले भार को कैसे मैनेज किया जायेगा।