मौसम ने बदले मिजाज, बढ़ी सिरहन

weather de

कानपुर नगर। शहर के मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काली घटाये छा गयी। कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ बादलों की गडग़ड़ाहट ने पूरे मौसम को बदल कर रख दिया ठण्डी हवाओं के साथ हल्की फुआरों ने लोगों में सिरहन पैदा कर दी। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गयी। सुबह लगभग दस बजे जब शहर अपनी हरकत में आ रहा था तो आसमान में बढ़ते बादलों से मौसम में भी बदलाव चल रहा था। ठण्डी और तेज हवाओं के कारण लोगों को हल्की ठण्ड का भी एहसास हुआ। इसी बीच बारिश शुरू हो गयी। तेज बारिश के साथ ही ग्वालटोली, रानीघाट, परमट, नवाबगंज आदि इलाकों में ओले भी गिरे। बड़ा चौराहा, परेड, सिविल लाइन में छोटे कंकड़ की तरह ओले गिरे। लगभग आधा घण्टे की बारिश के बाद मौसम साफ हुआ। दोपहर लगभग दो बजे तक आसमान साफ हो गया और धूप निकल आयी। बारिश के कारण वातावरण में ठण्डी बढ़ गयी। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी हवाओं के व दबाव के कारण बारिश हुई है। बताया गया कि पहाड़ों पर समय से बर्फबारी शुरू हो चुकी है और इस बार ठण्ड कुछ पहले ही पडऩे लगेगी। बताया गया कि इस बार ठण्ड भी काफी पडऩे की संभावना है। फिलहाल आने वाले दिनों में मौसम परिर्वतन की कोई संभावना नही है और आम तौर पर मौसम सामान्य ही रहेगा।