विचित्र बुखार ने भी मचा रखा है खौफ

dengue-fever

कानपुर नगर। शहर व आसपास के क्षेत्रों में लागातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं समय बीतने के साथ डेंगू के मरीजों की संख्या में कोई कमी नही आ रही है। सरसौल के साथ आसपास के इलाकों से विचित्र बुखारे के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बताते चले कि पिछले कई दिनों से सरसौर ब्लाक के गांवों में विचित्र बुखार ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। कई गांव के दर्जनों लोग अभी तक इस विचित्र बुखार की चपेट में आ चुके है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरतते हुये इन गावों में स्वास्थ्य टीम भेजी गयी जहां मरीजों को मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया लेकिन अभी भी इन गावों में विचित्र बुखार का खौफ जारी है। शहर के साथ ही गांवों में भी लगातार गंदगी का स्तर बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ डेंगू के कारण शहर में भी मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। आये दिन दर्जनों नये डेंगू के मरीज अस्पतालों व नर्सिंग होमो में पहुंच रहे है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सूत्रों की माने तो अभी तक डेंगू के मरीजों की संख्या एक हजार पार हो चुकी है और अभी तक तीस से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है।