अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा: 10 सदस्य की कमेटी गठित

श्यामल मुखर्जी, मुरादनगर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा तथा परशुराम सेवा दल की एक महत्वपूर्ण बैठक मुरादनगर के मोहनपुर गांव में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से 10 सदस्य वाली कमेटी का गठन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जयप्रकाश शर्मा खेमावती तथा संचालन पंडित प्रमोद कौशिक तथा पंडित प्रेम चंद शास्त्री द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलित कर अखिल भारतीय परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मिश्रा द्वारा बैठक का शुभारंभ किया गया। इस बैठक में युवा ब्राह्मण महासभा का अध्यक्ष मोहनपुर के आकाश शर्मा को बनाए जाने की घोषणा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि का पद सुशोभित कर रहे विनोद मिश्रा ने इस बैठक में उपस्थित जनों को कहा कि ब्राह्मण कभी जातिवादी नहीं रहा। “वसुधैव कुटुंबकम” को चरितार्थ करने वाला तथा सर्व समाज के हित की बात करने वाला ब्राह्मण समाज आज पढ़ा लिखा होकर भी बेरोजगार है क्योंकि उसे स बनाना सवर्ण होने की सजा मिल रही है । यह बहुत बड़ी विडंबना है कि ब्राह्मण समाज के हर वर्ग के उत्थान में सदैव काम आता रहा है परंतु उसके उत्थान में कभी कोई काम नहीं आता । ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपनी समस्या का समाधान खोजना होगा। इस बैठक में प्रमोद कौशिक, जगदीश शर्मा, अशोक शर्मा, यति शर्मा, आकाश मिश्रा, अशोक शर्मा, एडवोकेट महेंद्र, जय दत्त शर्मा, राकेश शर्मा, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।