शरद पूर्णिमा पर सरयू में भक्तों ने लगाई डुबकी

ayodhya sharad purnima

अयोध्या। शरद पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शरद पूर्णिमा मंगलवार को होने के कारण अयोध्या में दर्शन के लिए भक्तों का रेला टूटा पड़ा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं-भक्तों ने पावन सलिला सरयू में डुबकी लगायी एवं विभिन्न मंदिरों में पूजन अर्चन कर स्वंय का जीवन कृतार्थ किया। ब्रह्ममुहूर्त से ही शुरू ही स्नान दर्शन एवं पूजन का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। वहीं मंगलवार होने के कारण हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। हजारों भक्तों ने हनुमानजी के दरबार में माथा टेका तथा पूजन अर्चन किया। भारी भीड़ के चलते रामनगरी की यातायात व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी। हनुमानगढ़ी चौराहे से लेकर डाकखाने तक रह-रहकर जाम की स्थिति बनती रही। हमारे शास्त्रों में अनेक मान्यतायें है जिनके अनुरूप शरद पूर्णिमा की खीर का विशेष महत्व है।