बजाज एवेंजर के तीन मॉडल अवतरित

Bajaj-Auto-Avenger-बिजनेस डेस्क। त्योहारी सीजन में चलते उपभोक्तओं की तलाश पूरी करने के लिए देश की जानी मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी बाइक एवेंजर के तीन नए मॉडल बाजार में पेश कर दिए हैं। फाइनली भारत में आज मंगलवार को नई बजाज एवेंजर फेसलिफ्ट बाइक लॉन्च कर दी गई। बजाज ने एवेंजर का एक मॉडल 150 सीसी और दो मॉडल 220 सीसी में उतारे हैं। 220 सीसी में एक मॉडल क्रूज ट्रिम के नाम से और दूसरा मॉडल स्ट्रीट के नाम से बाजार में लॉन्च किए हैं। 150 सीसी वाली एवेंजर को ट्रिम नाम दिया गया है। क्रूज ट्रिम में ओल्डर मॉडल से कुछ रिजेम्बलेंस है। बजाज ने इन बाइक में नया पेंट फिनिश, नया बैज व एडेड ग्राफिक्स है। वहीं स्ट्रीट में 220 सीसी व 150 सीसी के इंजन ऑप्शंस में ऑल ब्लैक शेड है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट में ब्लैक इंजन व एक्जास्ट के साथ ऑल न्यू ब्लैक अलॉय है। कंपनी ने इन मॉडल में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है। दिल्ली में एक्स शोरूम स्ट्रीट 150 की कीमत 75 हजार तथा स्ट्रीट 220 व क्रूज 220 बाइक की कीमत 84 हजार रूपए है। 150 एवेंजर ट्रिम में 150 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन है। 220 ट्रिम्स में 220 सीसी फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन है।