सराफा बाजार में जमकर हो रही है आभूषणों की बुकिंग

jwellryरायपुर। त्यौहारी सीजन के मद्देनजर प्रदेश के मुख्य शहरों के सराफा बाजार में ग्राहकों की चहलकर्मी अभी से देखी जा रही है। पिछले साल अकेले राजधानी रायपुर के सराफा बाजार में अरबो रूपयों की आभूषण बिक्री हुई थी इस वर्ष भी आने वाले दीपावली त्यौहार में कुछ ऐसा ही अंदाजा लगाया जा रहा है।
क्योंकि अभी से ही आभूषणों की जमकर बुकिंग हो रही है। ऐसा इसलिए हो रहा हैं कि आगामी दिनों में गोल्ड के रेट न बढ़ जाएं, वैसे भी पहले कारोबारी दिन 22 कैरेट सोने की कीमत सौ रूपए बढ़ कर 25250 रूपए प्रति दस ग्राम पर जा पहुंची है। इस तरह की बुकिंग का सिलसिला नवरात्रि के बाद शुरू हुआ है जो कि लगातार जारी है। बाजार सूत्रों ने बताया कि फिलहाल ज्वेलरी वाले सोने की कीमत 25 हजार से थोड़ा पार है लेकिन पूरी दुनिया में जिस तरह से माहौल बन रहा है, उससे लग रहा है कि सोने के दाम अगले कुछ दिनों में बढ़ सकते हैं, इस वजह से ज्यादातर लोग सोने की ज्वेलरी की बुकिंग करा रहे है। इसके लिए कुछ रूपए देकर ज्वेलरी की बुकिंग के दिन की कीमत से बुकिंग कराई जा सकती है।कारोबारियों ने बताया कि दरअसल यह बुकिंग हम तो हम उसी दिन की कीमत पर करते हैं लेकिन शर्त यह रहती है कि यदि कीमत घटती है तो हम घटी हुई कीमत पर आभूषण देंगे पर यदि बढ़ती है तो वह बढ़ी हुई कीमत नहीं लेंगे यह एक तरह से ग्राहक को ही फायदा होता है उसे बढ़ी हुई कीमत देने की जरूरत नहीं पड़ती जबकि घटती है कीमत तो घटी हुई कीमत का फायदा उक्त बुकिंग कराने वाले ग्राहक को होता है।