बाली। दाऊद का दुश्मन और माफिया सरगना छोटा राजन पर जेल में भी मौता का खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के अनुसार माफिया पर जेल में ही हमला हुआ जिसके बाद उसे दूसरी सेल में शिफ्ट करना पड़ा।
मालूम हो कि इंडोनेशिया में गिरफ्तार छोटा राजन को दूसरी सेल में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले वह जिस सेल में रखा गया था वहां पर साथियों से की गई बदसलूकी के बाद पुलिस ने उसको दूसरी सेल में शिफ्ट किया है। सूत्रों के मुताबिक बीती रात उसकी सेल में मौजूद अन्य साथियों से हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। छोटा राजन को डेनपासर पुलिस स्टेशन में रखा गया है।
एजेंसियां