टोल प्लाजा की होगी ऑनलाइन निगरानी

toll-tax_2नई दिल्ली। केंद्र सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए देशभर के टोल प्लाजा की ऑनलाइन निगरानी करेगी। इसके तहत निर्माण कंपनियों के कंप्यूटर सिस्टम को केंद्रीयकृत किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से टोल प्लाजा पर आम जनता से ओवर चार्ज करना संभव नहीं होगा। इसके अलावा लगभग 35-40 फीसदी होने वाली टोल टैक्स की चोरी रुकने से सरकार का राजस्व बढ़ेगा। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए 9 सितंबर को टेंडर जारी कर दिए गए हैं। कंसल्टेंट अलग अलग निर्माण कंपनियों के कंप्यूटर सिस्टम को केंद्रीयकृत करने वाले प्रोग्राम का डिजाइन किया गया है।