चौथे चरण में 55 सीटों के लिए जारी है घमासान

bihar electionपटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में रविवार को 55 विधानसभा क्षेत्र के करीब 1.47 करोड़ मतदाता 57 महिलाओं समेत 776 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इस चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। आयोग के अनुसार, चौथे चरण में 1,47,39,120 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनके लिए 14,139 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने बताया कि सभी 55 विधानसभा क्षेत्रों में शराब आदि की दुकानें बंद रहेंगी।