फेसबुक और बीएसएनएल ने मिलाया हाथ

facebook-bsnlबिजनेस डेस्क। सोशल नेटवर्क वेबसाइट फेसबुक देश के ग्रामीण हिस्सों में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के साथ भागीदारी में 100 वाईफाई साइट के प्रायोजन पर हर साल पांच करोड़ रुपए खर्च करेगी। बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक फेसबुक ने पश्चिमी व दक्षिणी भारत में गांवों में 100 वाईफाई हॉटस्पॉट के प्रायोजन के लिए हमारे साथ भागीदारी की है। वे हर हाटस्पाट के लिए सालाना पांच लाख रपये का भुगतान बीएसएनएल बैंडविडथ मद में करेंगे। ये हाटस्पाट बीएसएनल द्वारा चयनित कंपनी क्वाड जेन स्थापित कर रही है।