सानिया-हिंगिस ने रचा इतिहास: डब्लूटीए का जीता खिताब

sania-hingis-championsखेल डेस्क। सानिया मिर्जा और मार्टीना हिंगिस की इंडो-स्विस दुनिया की नंबर.1 महिला टेनिस जोड़ी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। अपने विजयी सफर को जारी रखते हुए सानिया और हिंगिस ने प्रतिष्ठित डब्ल्यूटीए फाइनल्स के खिताब को भी जीत लिया है।
डब्ल्यूटीए फाइनल्स की खिताबी मुकाबले में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने गारबाइन मुगुरुजा और कार्ला सुआरेज नवारो की स्पेनिश जोड़ी को 6-0, 6-3 से आसानी से मात दी। ये मुकाबला एक घंटा सात मिनट तक चला। गौरतलब है कि साल के चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों के बाद डब्ल्यूटीए फाइनल्स पांचवां सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है। इनामी रकम के मामले में भी ये ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के बाद पांचवां सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है। इस टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष-8 खिलाड़ी और जोड़ी हिस्सा लेती हैं जिनको दो राउंड रॉबिन ग्रुप में बांटा जाता है। दोनों ग्रुप के शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइ करती हैं और विजेता फाइनल्स में जाता है।
एजेंसियां