एनआरएचएम घोटाला: सीबीआई अदालत में पेश हुए कुशवाहा

nrhm and maya

नई दिल्ली। यूपी के बहुचर्चित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना में हुए घोटाले के मुख्य आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा के अलावा नरेश ग्रोवर और रविंद्र रॉय मंगलवार को गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए। जमानत पर चल रहे देवेंद्र मोहन भी कोर्ट में पेश हुए हैं। घोटाले में आरोपी आइएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला की आज पेशी नहीं हो सकी। उन्होंने बीमारी का प्रार्थना पत्र अदालत में जमा किया हुआ है। गौरतलब है कि एनआरएचएम योजना में हुए घोटाले की जांच में कई अधिकारी समेत उत्तर प्रदेश के कई दिग्गज नेता फंसे हैं। सीबीआई इस संबंध में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावाती से भी पूछताछ कर चुकी है। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) योजना के तहत उत्तर प्रदेश को छह साल में 8657.35 करोड़ रुपये मिले, लेकिन अधिकारियों व चिकित्सकों ने इसमें पांच हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। इसका खुलासा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में हुआ था। कैग की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2005 से मार्च 2011 तक एनआरएचएम में लोगों की सेहत सुधार के लिए 8657.35 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से 4938 करोड़ रुपये नियमों की अनदेखी कर खर्च किए गए। करीब तीन सौ पेज की रिपोर्ट में लिखा गया है कि एनआरएचएम में 1085 करोड़ रुपये का भुगतान बिना किसी के हस्ताक्षर ही कर दिया गया।