सीएम ने जीत कर आये पंचायत सदस्य व बीडीसी को दी बधाई

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक सीएम अखिलेश यादव पंचायतों के चुनाव के प्रथम चरण में जिला पंचायत सदस्य तथा बीडीसी पद पर बड़ी संख्या में चुनकर आए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी जीत पर बधाई दी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशियों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा घोषित करने का निर्णय लिया गया। ग्रामसभाओं के प्रधानों व सदस्यों के चुनाव के विषय में विचार कर निश्चय किया गया कि पार्टी के आधार पर प्रत्याशी नहीं घोषित किये जायगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से प्रदेश में होने वाले तीन उपचुनावों के लिए प्रत्याशी तय करने का भी अनुरोध किया गया। राज्य संसदीय बोर्ड ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के 76वें जन्म दिवस को समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। यह समारोह जिला मुख्यालयों से लेकर प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा जिसमें मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक सफर पर चर्चा होगी। संसदीय बोर्ड की बैठक में दावा किया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण में 3113 जिला पंचायत सदस्यों में लगभग 1700 सदस्य समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता निर्वाचित हुए है। 77 हजार बीडीसी सदस्यों के पद पर लगभग 70 प्रतिशत समाजवादी पार्टी सदस्य चुने गए हैं। स्मरणीय है, समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर ये चुनाव नहीं लड़े थे फिर भी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बहुमत से जीते है।