खेल डेस्क। स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह जल्द ही सेहरा बांधने की तैयारी में हैं। खबर है कि दिवाली की रात इंडोनेशिया के बाली में युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की सगाई हो गई है। आपको बता दें कि युवी ने हरभजन सिंह की शादी के दौरान ही इशारों ही इशारों में कह दिया था कि अब वो भी जल्द ही घोड़ी चढऩे जा रहे हैं। अपनी शादी के दौरान हरभजन ने युवराज सिंह पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा था कि उन्हें भी अब कट और पुल की जगह सीधा खेलना चाहिए। इसके जवाब में युवराज ने लिखा था कि दीवाली के बाद वो भी सीधा खेलना शुरू कर देंगे। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी अपने बेटे की सगाई से बहुत खुश हैं उन्होंने कहा कि युवराज ने उन्हें हेजल से मिलवाया था, वो बहुत ही अच्छी लड़की है। योगराज सिंह ने कहा कि उन्हें भरोसा है हेजल से शादी के बाद युवराज की टीम इंडिया में वापसी होगी। खबर है कि युवराज और हेजल की अगले साल जनवरी या फरवरी में शादी हो सकती है।