पटना। राजद विधायक दल के नेता का चयन पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे। शुक्रवार को पार्टी विधायकों की बैठक में उन्हें इसके लिए अधिकृत किया गया. होटल मोर्या में लगभग एक घंटा 25 मिनट चली बैठक में महागंठबंधन के नेता पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की अनुसंशा की गयी। शनिवार को महागंठबंधन के विधायकों की संयुक्त बैठक के पहले राजद विधायक दल की एक बार फिर बैठक होगी, जिसके बाद लालू प्रसाद राजद विधायक दल के नेता की घोषणा कर सकते हैं। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू प्रसाद ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में पार्टी विधायकों की बैठक हुई, जिसमें 79 विधायक शामिल हुए।