चेन्नई (आरएनएस)। तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश में मरने वालों की संख्या 105 तक पहुंच गई है। राज्य की राजधानी चेन्नई के कई इलाकों में पानी भर गया है और इसके चलते जनजीवन ठप हो गया है। प्रशासन ने भारी बरसात को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया है। साथ ही परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। राजधानी चेन्नई की सड़कों और गलियों में पानी भर गया है। सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से दक्षिणी चेन्नई के कई इलाकों में प्रशासन को बोट उतारनी पड़ी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़कों और गलियों में पानी भर जाने की वजह सांप निकल रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों में भय का डर बना हुआ है। इसके साथ ही सड़कों पर जहां-तहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।