पीएम का दौरा : एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान

narendra-modi5
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 जुलाई को प्रस्तावित वाराणसी दौरे के मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर बीएचयू और डीरेका में सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभाग की टीमों ने डेरा डाल दिया है। वहीं पहुंची एसपीजी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। एसपीजी के अधिकारियों ने लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर स्थित सभागार में जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा सभी खुफिया इकाइयों के अधिकारियों संग बैठक की। जिसमें अधिकारियों ने हर छोटी से छोटी खामी को दूर कर मंगलवार तक दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।
सुबह नई दिल्ली से एसपीजी की 40 सदस्यीय टीम एयरपोर्ट पहुंची। स्थानीय अधिकारियों संग बैठक के बाद टीम डीरेका परिसर में वहां पहुंची जहां प्रधानमंत्री का संबोधन होना है। पूर्व में बारिश के कारण पीएम का कार्यक्रम रद्द होने के चलते इस बार एसपीजी तैयारियों को पुख्ता रखने पर बल दे रही है। टीम ने मैदान समेत उन स्थानों को अपने घेरे में लिया जहां पीएम का कार्यक्रम है। मंच के पास के पंडाल को दो लेयर, जनरेटर की संख्या चार से छह करने व पूरे मैदान में बन रहे पंडाल में फ्लोर को प्लाइवुड से कवर करने का काम तेजी से पूरा करने की बात टीम ने कही है। इसके बाद अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे जहां बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। इस दौरान डीएम प्रांजल यादव, एसएसपी जोगेंद्र कुमार समेत एटीएस, आइबी, सीबीसीआइडी, एलआइयू आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे। पीएम की सुरक्षा के लिए चार स्तरीय घेरा तैयार किया गया है। पहले घेरे में एसपीजीए दूसरे में कमांडोए तीसरे में अद्र्ध सैन्य बल और चौथे में पुलिस तैनात रहेगी। सुरक्षा के बाबत एनएसजी कमांडो के अलावा बाहर से आने वाली फोर्स मंगलवार को शहर में आ जाएगी। एसएसपी जोगेन्द्र कुमार के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत 10 एएसपीए 20 डीएसपीए 20 सबइंस्पेक्टर, 24 महिला सब इंस्पेक्टर, 330 सिपाही, 15 कंपनी पीएसीए तीन कंपनी आरएएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए, इसके लिए सादी वर्दी में भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। सादे वेश में 30 सब इंस्पेक्टर, पांच महिला सब इंस्पेक्टर, 120 सिपाही, 15 महिला सिपाही शामिल हैं।