यूपी सरकार से भाजपा ने पूछा सवाल: विज्ञापन से विकास संभव है

bjp
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार के मुखिया से सवाल पूछा कि प्रदेश में 57 हजार किमी सड़के चलने लायक नहीं क्या यही उत्तम प्रदेश की तस्वीर है? प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने पत्रकारों से कहा कि उप्र को उत्तम प्रदेश महज अखबारी विज्ञापनों तथा सड़क के चौराहों पर खड़ी की गई बड़ी-बड़ी र्होडिगों से सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास का कार्य सभी को दिखता है। यदि किसी प्रदेश की 57 हजार किमी सड़के गढ्ढों से ही भरी पड़ी है तथा जहां नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वहां विकास की रोशनी कैसे साकार होगी।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख 40 हजार किमी ग्रामीण सड़कों के 54 हजार किमी सड़के गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। इसी तरह प्रमुख मार्गो में भी सैकड़ो किमी सड़के चलने की हालात में नहीं है। वह बहुत ही जर्जर स्थित में है। उनका नए सिरे निर्माण की आवश्यकता है। भाजपा प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार पर विकास के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल लखनऊ जोन की 7.5 हजार किमी सड़के अत्यन्त खस्ता हाल है।