भ्रष्टाचार करुंगा उजागर, जेल हो या डीजीपी आफिस: ठाकुर

amitabh ips
लखनऊ। दिल्ली गए आईजी अमिताभ ठाकुर बुधवार को पत्नी नूतन ठाकुर के साथ लखनऊ लौटे। सरकार ने उन्हें दो दिन पहले सस्पेंड कर दिया है, लेकिन सस्पेंशन ऑर्डर न मिलने की बात कहकर आज वे सिविल डिफेंस के ऑफिस पहुंचे। हालांकि उनके ऑफिस रूम में ताला लटका मिला। ऐसे में अमिताभ ठाकुर ऑफिस के बाहर इंतजार करते रहे। कुछ देर बाद ऑफिस का ताला खोला गया और उन्हें सस्पेंशन लेटर थमाया गया। गृहसचिव ने जांच कर हर संभव मदद का अश्वासन दिया है और यूपी शासन से पत्राचार करने का भी अश्वासन दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार और प्रशासन उन्हें कहीं भी नहीं रख सकती है, क्योंकि वे जहां भी रहेंगे वहां का भ्रष्टाचार उजागर करेंगे। फिर चाहे वह डीजीपी ऑफिस हो या कोई जेल।