लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूचना डायरी-2016 का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूचना डायरी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उप्र का एक महत्वपूर्ण, उपयोगी एवं लोकप्रिय प्रकाशन है। इस डायरी में कई सूचनाएं एक साथ उपलब्ध हैं। उन्होंने इस प्रकाशन के लिए प्रमुख सचिव, सूचना सहित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस डायरी में प्रकाशित महत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों एवं दूरभाष नम्बरों से अधिकाधिक लोग लाभान्वित होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी इससे सहायता मिलती है।