आर के माथुर बने देश के आठवें मुख्य सूचना आयुक्त

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में पूर्व रक्षा सचिव आर के माथुर को आठवें मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई। त्रिपुरा कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी 62 वर्षीय माथुर ने पिछले साल मई में रक्षा सचिव के रूप में अपना दो वर्षीय कार्यकाल पूरा किया था।
सीआईसी के रूप में उनका कार्यकाल करीब तीन साल का होगा। वह तब 65 साल के हो जाएंगे। राष्ट्रपति के 14 दिवसीय दक्षिणी प्रवास में रहने और 31 दिसंबर को वापस लौटने के कारण शपथ ग्रहण समारोह पहले आयोजित नहीं किया जा सका। वित्त मंत्री अरुण जेटली और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े की सदस्यता और प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली चयन समिति ने पिछले साल 16 दिसंबर को नये मुख्य सीआईसी के रूप में माथुर का चयन किया था।
गौर है कि भाजपा सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद से केन्द्रीय मुख्य सूचना आयोग का पद दो बार खाली हुआ है। इससे पहले, अगस्त 2014 में तत्कालीन मुख्य सूचना आयुक्त राजीव माथुर का कार्यकाल पूरा होने के बाद करीब 10 महीना तक इसका कोई प्रमुख नहीं था। यह पद विजय शर्मा के सेवानिवृत्त होने के कारण एक महीना पहले फिर से खाली हो गया था।