नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास कथित रूप से ब्रिटिश की नागरिकता होने का मामला अब संसद की आचार संहिता के पास पहुंच गया है। सुब्रमण्यन स्वामी ने राहुल गांधी के पास दोहरी नागरिकता होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पूर्व दिल्ली से बीजेपी के सांसद महेश गिरि ने इन आरोपों की जांच के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को चि_ी लिखी थी। इस चि_ी के बाद महाजन ने मामले को आचार संहिता के पास भेज दिया है, जिसके बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवामी हैं। स्पीकर ने कहा कि जब भी कोई सांसद स्पीकर से शिकायत करता है, तो मामले को आचार संहिता के पास भेज दिया जाता है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर ब्रिटेन का भी नागरिक होने का आरोप लगाते हुए उनकी भारतीय नागरिकता खत्म करने की मांग की थी। अपने आरोपों के सबूत के तौर पर उन्होंने ब्रिटेन से हासिल कुछ दस्तावेज भी मीडियाकर्मियों को दिखाए था और कहा कि इनमें एक ऐसी ब्रिटिश कंपनी का रिकार्ड भी हैं, जिसमें गांधी की 65 फीसदी हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में गांधी ने ब्रिटेन के आयकर विभाग में रिर्टन भी भरा था जो इस बात का एक और पुख्ता सबूत है कि वह ब्रिटेन के नागरिक हैं और वहां की कंपनियों में हिस्सेदार हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास ब्रिटिश की नागरिकता होने के सवाल के बाद वहीं के सरकारी विभाग ने अपना स्पष्टीकरण भी दिया। ब्रिटिश सरकारी विभाग कंपनीज हाउस ने कहा था कि राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक दिखया जाना महज टाइपिंग की गलती हो सकती है। कंपनीज हाउस ने कहा कि हो सकता है कि यह गलती जानकारी समिट करने वाले की तरफ से की गई हो।